SECL KORBA : क्षेत्र की मानिकपुर माइन पर्यावरण स्वच्छता जागरूकता महाअभियान चलाया जा रहा
कोरबा ,07 दिसम्बर । एसईसीएल(South Eastern Coalfields Limited) कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर माइन में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 22 तक पर्यावरण स्वच्छता जागरूकता, महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके के अंतर्गत कोयला उत्पादन एवं ओवर बर्डन रिमूवल के कार्य में लगे ठेका कंपनी के कामगारो को धूल रहित सुरक्षित उत्पादन करने के लिए प्रतिदिन सेफ्टी टीम के द्वारा जागरूक किया जा रहा है पानी का व्यापक छिड़काव के साथ सडको का सुधार कार्य भी किया जा रहा है मानिकपुर के महाप्रबंधक अजय तिवारी ने बताया कि इस मौसम में धूल के कारण विजीविलिटी कम हो जाती है और ठंड के कारण शरीर भी अपेक्षाकृत सुस्त रहता है इस कारण अधिक सावधानी की आवश्यकता रहती है सुरक्षा को सर्वपरी मानते हुए कोयले उत्पादन का लक्ष्य पूरा करना है

माइन मैनेजर एच के प्रधान ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष में नवम्बर माह तक 38.39 लाख टन का कोल् उत्पादन कर लिया गया है जबकि लक्ष्य 30.97 लाख टन ही था 7.42 लाख टन अधिक उत्पादन किया गया है इस वर्ष 52.50 लाख टन का लक्ष्य है आगामी चार माह में 14.11 लाख टन शेष है नवम्बर तक ओबीआर 87.90 लाख क्यूबिक मीटर हुआ है जबकि लक्ष्य 74.78 लाख क्यूबिक मीटर का था इसी तरह 38.54 कोयले का डिस्पैच किया गया पिछले वर्षों की तरह समय से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा