दो दिवसीय युवा चेतना शिविर: गायत्री शक्ति पीठ में जिले भर से आए 100 प्रतिभागी शामिल, सशक्त और समर्थ भारत निर्माण के लिए होगा प्रशिक्षण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- 100 Participants From Across The District Are Involved In Gayatri Shakti Peeth, Training Will Be Done To Build A Strong And Capable India
टीकमगढ़7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहर के बानपुर दरवाजा रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में शनिवार शाम 5:30 बजे दो दिवसीय युवा चेतना शिविर का शुभारंभ किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ में दो दिन चलेगा। इस दौरान आवासीय युवा चेतना शिविर में युवाओं को समाज में सुधार लाने के लिए जानकारी दी जाएगी।
जिला संयोजक प्रियेश सेन ने बताया कि शिविर में युवाओं के प्रतिभा परिस्कार के सूत्रों के साथ सामाजिक बुराइयों, युवाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों के समाधान का रचनात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीकमगढ़ तहसील प्रभारी शुभम पाठक ने बताया कि शिविर में उपासना, साधना, आराधना का अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आज का युवा श्रेष्ठ कार्य करने के लिए किस तरह प्रयास करें। इस विषय पर विभिन्न सत्रों में चर्चा होगी।
सशक्त भारत बनाने का संकल्प
गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप कटारे ने बताया कि समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण के लिए युवाओं का सेवा भावी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए युवा शक्ति को संगठित होकर व्यसन मुक्त रहने का संकल्प लेना होगा।
साथ ही कुरीति उन्मूलन, स्वाबलम्बन, पर्यावन संरक्षण, ग्राम बस्ती सुधार, स्वच्छता, शिक्षा आदि क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में जिले भर के 100 प्रतिभागी शामिल किए गए हैं। इस अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ट के पदाधिकारी डॉ एमपी गुप्ता, प्रकाश सेन, अमर धाकड़, आरपी. गुप्ता, दयानंद समेले उपस्थित रहे।

Source link