5 घंटे में पकड़े 112 गुंडे, 26 स्थायी वारंटी: फेसबुक पर लाइव दिखाई कॉम्बिंग गश्त, आधी रात पहुंचकर खटखटाई बदमाशों की कुंडी

[ad_1]
ग्वालियर26 मिनट पहले
आधी रात को कॉम्बिंग गशत के दौरान फेसबुक पर पूरी कार्रवाई लाइव दिखाते हुए एएसपी क्राइम
सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात मुरार सर्कल में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। 5 घंटे में 112 गुंडे, 26 स्थायी वारंटी पकड़कर वारंट की तामील कराई गई है। एएसपी क्राइम खुद पुलिस बल के मुखिया के तौर पर मौजूद रहे। पहली बार पुलिस ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर कॉम्बिंग गश्त को लाइव चलाया है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया की फेसबुक वॉल पर पूरी कार्रवाई लाइव चल रही थी। किस तरह से पुलिस वारंटियों के घर पहुंची और उनकी पड़ताल की। यहां दिखा कि महिला, बच्चों से पुलिस ने बड़े ही सावधानी और शालीनता से बात की, लेकिन वारंटी मिलते ही उनको हिरासत में लिया।

गश्त के दौरान वारंटी के घर के बाहर पूछताछ करते एएसपी
पुलिस ग्वालियर में लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात सड़क से लेकर गली-मोहल्लों में बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाकर 138 वारंटी दबोचे है। पुलिस ने गश्त के दौरान 202 बदमाशों को चेक किया जो पूर्व में वारदातों में पकड़े गए थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। SSP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त के दौरान पुलिस ने 202 पुराने बदमाशों के घर की कुंदी खटखटाकर पता लगाया कि वह आजकल क्या कर रहे है और उनका खर्चा कैसे चल रहा है। जो बदमाश सटीक जानकारी नहीं दे सका उसे तुरंत ही थाने लाकर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई। साथ ही इसके साथ ही लंबे समय से फरार 138 वारंटी भी दबोचे है। जिसमें 112 गिरफ्तारी व 26 स्थायी वारंटी शामिल है। इसके साथ ही 112 गुंडे भी पकड़े गए हैं।
15 शराब तस्कर भी पकड़े
पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान पंद्रह शराब तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए है। दो जगह जुआ भी पकड़ा है। इसके साथ ही दो अवैध हथियारों के साथ और एक बाइक चोर भी चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है।
अफसरों ने की मॉनीटरिंग
कॉम्बिंग गश्त में एसएसपी अमित सांघी सहित सभी एएसपी व सीएसपी और थाना प्रभारी गश्त की मॉनीटरिंग करते रहे। इसके साथ ही सड़कों पर आवारागर्दी करने वालों से पूछताछ की और जो भी अपने सड़क पर मिलने का उचित कारण नहीं बता सका उसे थाने भेज दिया गया।
Source link