4 साल की बच्ची झाड़ियों में मिली, इंदौर रेफर: खंडवा में सुबह गुम हुई थी मासूम, पुलिस ने 14 घंटे ढूंढ़ा, संदेही आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Innocent Was Missing In Khandwa In The Morning, Police Searched For 14 Hours, Suspected Accused Arrested
खंडवा12 मिनट पहले
जिला अस्पताल में एसपी विवेक सिंह और आला अधिकारी।
खंडवा में सोमवार सुबह घर से गुम हुई 4 साल की मासूम देर शाम को झाड़ियों में मिली। पुलिस व परिवार वालों ने 14 घंटे तक ढूंढा, इसके बाद सफलता मिली। मासूम को जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। मौके पर एसपी विवेकसिंह ने पहुंचकर स्वास्थ्य हाल जाना। बच्ची की हालात सामान्य है।
इधर, सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया एक संदेही को पुलिस हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। उसने एक और व्यक्ति का अपने साथ होना बताया है। जिस संदेही को हिरासत में लिया है, वह आगजनी के मामले में आरोपी रह चुका है। बच्ची अपने घर से सुबह 5 बजे से गायब हो गई थी। घर से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिली। मामला, जसवाड़ी रोड़ स्थित गांव टिटियाजोशी के आगे राजपूत ढाबा के पीछे का है।
– अनहोनी की आशंका, इंदौर रेफर की तैयारी
इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक 4 साल की मासूम के साथ अनहोनी की आशंका है। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। बच्ची की हालत सामान्य है। स्वास्थ्य कारणों के चलते इंदौर रेफर करने की तैयारी है।
नोट – यह खबर अपडेट होती रहेगी।
Source link