महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने पर विपक्ष नाराज: ISBT में निगम के सभाकक्ष में रखी थी प्रतिमा; कार्रवाई की मांग

[ad_1]

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में ISBT स्थित नगर निगम के परिषद सभाकक्ष में रखी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाए जाने से विपक्ष नाराज हो गया। नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेसी पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए प्रतिमा हटाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इसे लेकर अपर आयुक्त एमपी सिंह को आवेदन भी सौंपा गया।

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा पहले परिषद के सभाकक्ष में रखी थी, जिसे अन्य जगह रखवा दिया गया। यह अपमान के समान है। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। इसलिए अपर आयुक्त को आवेदन सौंपा है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की गई है।

स्मार्ट सिटी सीईओ ने संभाला काम
दो दिन पहले सरकार ने भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित अस्थाना की जगह आईएएस गौरव बैनल को सीईओ बनाया है। बैनल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंचकर पदभार संभाल लिया। वे 2016 बैच के आईएएस है। इससे पहले बैनल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। पदभार संभालने के बाद बैनल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक भी की।

स्मार्ट सिटी सीईओ गौरव बैनल ने बुधवार को पदभार संभाला।

स्मार्ट सिटी सीईओ गौरव बैनल ने बुधवार को पदभार संभाला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button