12 किलोमीटर पैदल चले श्रद्धालु: धारना हनुमान मंदिर से आष्टा महाकाली मंदिर तक निकाली गई विशाल चुनरी धर्म ध्वज यात्रा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Huge Chunari Dharma Flag Yatra Taken Out From Dharana Hanuman Temple To Ashta Mahakali Temple
सिवनी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के बरघाट विकास खंड अंतर्गत चुनरी यात्रा निकाली गई। मां जगत जननी की भक्ति में सभी लोग लीन हैं। ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक लोक गीत भजन मंडली संगीतमय आराधना के साथ मां पूजन एवं नवरात्रि पर्व बड़ी ही शालीनता के साथ मनाया जा रहा है।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान मंदिर धारनाकला से समस्त भक्तजनों के द्वारा मध्य प्रदेश ही नहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र प्रदेशों से लोग पहुंचे। जहां प्रसिद्ध महाकाली का मंदिर धाम आष्टा तक धर्म ध्वजा विशाल चुनरी यात्रा निकाली। जो 12 किलोमीटर की यात्रा रही। इसमे लगभग 10 ग्राम रास्ते मे पड़े। और मां काली को 101 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई।

सिद्धपीठ है मंदिर
महाकाली धाम आष्टा की अलौकिक महिमा दूर-दूर फैली हुई है। जहां पर अन्य राज्यों से भी भक्तजन दोनों ही नवरात्रे में दूर-दूर से आकर अपनी मन्नते मांग कर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करते हैं। इसी धाम में हनुमान मंदिर धारना कला से महाकाली धाम आष्टा में 101 मीटर लंबी चुनरी और धर्म ध्वजा सभी लोगों के साथ भेंट की गई। सभी श्रद्धालुओं ने माता महाकाली से क्षेत्र में सुख शांति के आशीर्वाद मांग। क्षेत्रीय जनों ने बताया कि यह यात्रा हमेशा ही संपूर्ण क्षेत्र में खुशहाली सुख समृद्धि बनी रहे इसलिए की जाती है। तथा महाकाली को 101 मीटर लंबी चुनरी हर वर्ष सभी लोगों के साथ मिलकर चढ़ाई जाती है।
Source link