Chhattisgarh

SAKTI : कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

सक्ती 11 अक्टूबर । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों लाभान्वित करने के दिए निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामों का भ्रमण कर गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करें।


इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बैठक व्यवस्था, मानव संसाधन, शौचालय, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सकों की उपस्थिति, बिजली आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत निर्धारित शेड्यूल अनुसार समय के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यमंत्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से ही दवाईयों का क्रय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीपीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button