लक्जरी कार से 18 पेटी ब्रांडेड शराब जब्त, एक गिरफ्तार
राजनांदगांव । नेशनल हाईवे में गश्त के दौरान चिचोला पुलिस ने एक लक्जरी कार से ब्रांडेड कंपनियों की डेढ़ दर्जन शराब की पेटियां बरामद की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार से शराब ले जाते व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला के नजदीक हाईवे में स्थित एक गांव से लक्जरी कार तेज रफ्तार में जा रही थी। पुलिस ने सघन जांच पड़ताल के दौरान कार से शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारकर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी के जरिये पुलिस को जानकारी मिली है कि उक्त शराब की पेटियां दुर्ग शहर ले जाया जा रहा था। इससे पहले पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि शराब अवैध तस्करी करते कार समेत शराब की पेटियां जब्त की गई है। मामले की जांच की जा रही है।