10 नंबर मार्केट का जल्द होगा विकास: महापौर मालती राय से मिले 10 नंबर व्यापारी संघ के पदाधिकारी, महापौर ने विकास का दिया आश्वासन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal, Number 10 Market Will Be Developed Soon, Office Bearers Of Number 10 Traders Union Met Mayor Malti Rai, Mayor Assured Of Development

भोपाल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में सबसे स्वच्छ मार्केट का खिताब जीतने वाले 10 नंबर मार्केट के व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को महापौर मालती राय से मुलाकात की। उन्होंने मार्केट के विकास के लिए चर्चा की। चर्चा के बाद महापौर ने भी 10 नंबर मार्केट में विकास के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान महापौर परिषद की सदस्य सुषमा बाबीसा, आरके सिंह बघेल सहित निगम अधिकारी और 10 नंबर व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्यापारी महासंघ ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
ISBT स्थित नगर निगम के ऑफिस में 10 नंबर मार्केट के व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने महापौर से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान और विकास कार्य पर चर्चा की। उन्होंने महापौर को एक ज्ञापन सौंपकर मार्केट के विकास में सहयोग की मांग की। इस दौरान मालती राय ने मार्केट के साथ ही शहर को भी साफ, स्वच्छ एवं पॉलीथीन/प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करने का वादा किया।

महापौर राय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि भोपाल शहर को साफ, स्वच्छ शहर बनाते हुए स्वच्छता के पहले पायदान पर लाया जाए और शहर के बाजार क्षेत्रों को भी सुविधापूर्ण और व्यवस्थित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 10 नंबर मार्केट के विकास संबंधी कार्य जल्द से जल्द कराए जाएंगे और इसे एक व्यवस्थित मार्केट बनाया जाएगा।

सितंबर में शुरू हुआ था सौंदर्यीकरण का काम
इससे पहले सितंबर में भी इस मार्केट के विकास के लिए कई कार्य शुरू किए गए थे। नगर निगम ने 10 मीटर लंबा, ढाई मीटर चौड़ा और दो मीटर गहरा नाला बनाने का काम शुरू किया था। नाले के ऊपर स्लैब का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे मार्केट और अरेरा कॉलोनी क्षेत्र से पानी की व्यवस्थित निकासी हो सकेगी। इसके अलावा पार्किंग, सौंदर्यीकरण, पिंक एंड ड्राप रोड समेत कई नए काम हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button