1 दिन पहले प्री-करवा चौथ कार्यक्रम: रचना फाउंडेशन ने आयोजित किया, 200 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग

[ad_1]
नीमचएक घंटा पहले
शहर की जानी पहचानी संस्था रचना फाउंडेशन के तहत रचना राइजिंग वुमन्स क्लब द्वारा स्थानीय रोटरी हाल में प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। संस्था अध्यक्ष संध्या नायर ने जानकारी देते बताया कि शहर की करीब 200 महिलाओं ने अति उत्साह से प्री-करवा चौथ आयोजन में भाग लिया व कार्यक्रम के माध्यम से शहर की महिलाओं को उनकी छुपी हुई प्रतिभाओ को निखारने में एक उचित मंच प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तृप्ती दुआ, भारती जैन, रजनी खंडेलवाल, मोनिका भारद्वाज व दुर्गा गोयल उपस्थित रही।
भारतीय सभ्यता संस्कृति की प्रतिष्ठा,नारी स्वावलम्बन और जीव दया के प्रति प्रतिबद्ध संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी महिलाओं ने रेम्पवाक, रील्स कांपिटीशन,करवा हाउजी और बहुत सारे गेम्स का आनंद लिया l कार्यक्रम की विशेष बात यह भी थी। कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं में से तीन करवा क्वीन चुनी गईं,जिसमे 45 वर्ष से ऊपर में ब्रजबाला झंवर, 45 वर्ष के अंदर में ज्योति जौहरी,नई नवेली जिसकी शादी को दो वर्ष ही हुए हों उनमें से वैशाली को चुना गया। तीनो विजेताओं को क्राउन व करवा क्वीन का शीश पहनाकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक सचिव ऋचा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मनोहारी नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए l कार्यक्रम के कुछ दिन पूर्व सभी ने मिल करवो की सुंदर सजावट कर अपनी सक्रियता और एकता का परिचय दिया। यहीं करवे प्रतिभागियों को उपहार दिए गए l कार्यक्रम का संचालन अलका चोपड़ा व ऋतु धानुका द्वारा किया गया।



इस अवसर पर संस्था की संध्या नायर, ऋतू धानुका, डॉ स्वीटी खंडेलवाल, नीरज शर्मा, अलका चोपड़ा, आरती मोड़, अंजू धानुका,प्रत्याशा दुबे,ऋचा शर्मा,सीमा गोयल,मनीषा मौर्य, वंदना मुजावदीया ,रत्नप्रभा मालीवाल,चित्रा खंडेलवाल, मोनिका सिंहल, सुमन गोयल, क्षमा मित्तल, ,सुनीता कणिक,रेखा एरन, नूतन प्लास,रेखा गोयल,अमन चौहान, तरण वीरवाल,सुनीता श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव,आकांक्षा तलरेजा, हेमलता कणिक, सपना गोयल, पदमा सिँह,आभा सोनी, उषा शर्मा,नीलिमा खंडेलवाल, कोनिका तापड़िया, विजय श्री चौधरी,शालिनी शर्मा,श्वेता शर्मा, राखी उपाध्याय, सपना गोयल, दीप्ति गोदावत,उषा चौहान,श्रध्दा खंडेलवाल,आदि उपस्थित थीं l
Source link