हैंडपंपों का जलस्तर: पिटौरा के बीहड़ में 14 लाख से बन रहा तालाब

[ad_1]

मुरैना12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहाड़गढ़ क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम पिटौरा के बीहड़ों में 14.50 लाख की लागत से बनाए जा रहे तालाब को देखने के लिए कलेक्टर अंकित अस्थाना 3 किमी दूर पैदल चलकर पहुंचे। इस दौरान पंचायत सचिव ने बताया कि तालाव की लागत साढ़े 14 लाख लाख रुपये है। तालाव में 80 मजदूर काम पर लगे हुए हैं, इस तालाब के बन जाने से आसपास के हैंडपंपों का जलस्तर बढ़ जाएगा और पशुओं के पीने के लिये पानी तथा लगभग 50 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी।

निर्माणाधीन तालाब को देखकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अत्यंत प्रसन्न दिखे। कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार जिले में 101 तालाब बनाए जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ग्राम पंचायत होराबरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने से यह गांव डूब में आ जाता है। इस गांव के लिये ऊपर भूमि का चयन कर इसे स्थापित करा दिया जाये।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button