PG कॉलेज ने जीता जिला स्तरीय कबड्डी प्रायियोगिता खिताब: 8 महाविद्यालय की टीमों ने लिया था हिस्सा, संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे खेलेंगे खिलाड़ी

[ad_1]
सिवनी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी में जिला स्तरीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय छपारा में किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न 8 महाविद्यालय में पीजी कालेज, सिवनी, घंसौर, कुरई, बरघाट, केवलारी, बरघाट, शासकीय विधि महाविद्यालय सहित छपारा महाविद्यालय के खिलाड़ियो ने भाग लिया।
पी.जी. कालेज ने 41 अंक बनाकर जीत की हासिल
इस प्रतियोगिता मे कई मुकाबले हुए।जहाँ खेलते हुए फाइनल मुकाबले में केवलारी महाविद्यालय ने 11 अंक बनाए। वहीं पी.जी. कॉलेज सिवनी ने 41 अंक बनाकर विजेता होने का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता उपरांत सिवनी जिले की कबड्डी टीम का चयन किया गया। जहां चयनित खिलाड़ी सम्भाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जहां इनका मुकाबला छिंदवाड़ा,बैतूल व बालाघाट जिले की टीमों से होगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us