Chhattisgarh

नशामुक्त समाज के लिए दौड़े कोरबा के युवा,सेवा पखवाड़ा के तहत नशामुक्ति मैराथन, महापौर ने दिलाई शपथ

कोरबा, 20 सितंबर। समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने घंटाघर निहारिका से हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ निर्मला स्कूल, कोसाबाड़ी तक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महापौर राजपूत ने कहा कि “नशा हमारे भविष्य को बर्बाद करता है। युवा पीढ़ी को शिक्षा और अच्छे संस्कारों को अपनाते हुए नशे से दूर रहना चाहिए। इसी संदेश को लेकर यह मैराथन आयोजित की गई है।”

मैराथन से पहले महापौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नागरिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री हरीश सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय, खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, परिवीक्षा अधिकारी मुकेश दिवाकर, स्वच्छता अधिकारी जावेद अख्तर, नगर निगम अधिकारी शनिलाल साहू, पुलिस विभाग सहित अनेक अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button