पुलिस का सजा के साथ सम्मान फॉर्मूला: हेलमेट नहीं लगाने वालों के काटे चालान, नियमों का पालन करने वालों को फूलमाला पहनाकर किया सम्मानित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Challans Deducted For Those Who Did Not Wear Helmets, Those Who Followed The Rules Were Honored By Wearing Flowers
टीकमगढ़9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया जा रहा है। रविवार को शहर के हनुमान चालीसा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जो हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे थे।
एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 171 बाइक चालकों के चालान काटे गए हैं।
एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट जबलपुर ने बाइक चालकों को हेलमेट लगाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। इस संबंध में स्कूल, काॅलेज, पेट्रोल पंपों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान जिले के थाना यातायात, कोतवाली, देहात, बड़ागांव, बुडेरा, बल्देवगढ़, कुड़ीला, खरगापुर, जतारा, पलेरा, बमोरीकलां, दिगोड़ा, लिधौरा, चंदेरा, मोहनगढ़ थाना अंतर्गत 171 दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई है। उनसे 42750 संमन शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक जिले भर में अभियान जारी रहेगा।
अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान
जिले में नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में जिले के थाना कोतवाली, देहात, बड़ागांव, बुडेरा, बल्देवगढ़, कुड़ीला, खरगापुर, जतारा, पलेरा, बमोरीकलां, दिगोड़ा, लिधौरा, चंदेरा, मोहनगढ़ में 54 प्रकरण कायम कर 54 आरोपी बनाए गए। जिनसे 244.540 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 57540 रुपए जप्त की गई। एसपी ने बताया कि जिले के होटलों, ढाबो एवं अन्य स्थलों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।


Source link