हिंसक हुआ हाथियों का दल: एक ग्रामीण को कुचला, मौके पर मौत, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग के अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • A Villager Was Crushed, Killed On The Spot, Police And Forest Department Officials Reached The Spot

डिंडौरी38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ से सटे जिले के जंगलों में मंगलवार की देर शाम जंगली हाथियों का तांडव चरम पर पहुंच गया। वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगली हाथियों का झुंड रात को हिंसक हो गया और सात सदस्यों वाली हाथी के परिवार ने पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी वन ग्राम के नजदीक किंदरा बहरा गांव में एक ग्रामीण पर हमला करके ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के अनुसार किंजरा बहरा गांव में नंदू मरावी पिता इतवारी मरावी को हाथियों के झुंड ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन्यजीव से जान माल के नुकसान के मद्देनजर ग्रामीण गुस्से में हैं और उन्होंने जंगली जानवरों पर भी निशाना रखना शुरू कर दिया है।

सूत्र बतलाते हैं कि वन मंडल अधिकारी (सामान्य) की निष्क्रियता के चलते पश्चिम करंजिया रेंज प्रभारी जंगलों को मुआयना और गश्त नहीं करती हैं। जिसका खामियाजा एक ग्रामीण को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा है

मामले की जानकारी लगते पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहां वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button