Chhattisgarh
CG ACCIDENT : तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार सरकारी कर्मचारी को मारी टक्कर, हुई मौत
रायपुर, 05 अक्टूबर । तेलीबांधा-मंदिर हसौद के बीच टोल प्लाजा के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार युवक ट्रेलर की टक्कर से उछलकर चक्के के नीचे आ गया था। उसी समय ट्रेलर उसे रौंदते हुए निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक सरकारी विभाग में ड्राइवर था। वह सुबह ड्यूटी जाने के लिए निकला था। पुलिस ने बताया कि मठपारा निवासी भारत धीवर (38) नि:शक्तजन वित्त एंव विकास निगम में ड्राइवर था। वह सुबह बाइक से ड्यूटी ( duty)जाने के लिए निकला था। वह मंदिर हसौद की ओर जा रहा था। टोल प्लाजा के पहले ट्रेलर ने पीछे से बाइक टक्कर मारा।
Follow Us