Chhattisgarh

भुविस्थापित संघ के अध्यक्ष अमित सिंह ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार को चुना गया

कुसमुंडा,09 सितम्बर (वेदांत समाचार)। भूविस्थापित संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें कुसमुंडा का रोजगार एकता व भुविस्थापित के सभी सदस्य कृषि फार्म जेलपारा में बैठक सम्पन्न हुआ।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम कशयप के उपस्थिति में सर्वमति से अध्यक्ष अमित सिंह एवं वीरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक में मुख्य रूप से अमित सिंह युवराज सिंह कुमारी सीमा प्रभु गणेश देवा टीकम राठौर पार्षद पप्पी सिंह कृष्णा महाराज केशव महाराज , जगराम रंजीत राजेश यादव छोटेलाल राजू अशोक साधु महंत हेमंत कश्यप विनोद मिथुन दास कालीचरण जी नेपाल सिंह मिलाप अभिषेक कैलाश रमेश बिजल गोविंदा लक्ष्मी नारायण रामकृष्ण एवंम आदरणीय मुरली महंत कांग्रेस नेता, केशव महाराज जी, जिला संगठन के विशेष सलाहकार परम आदरणीय संजय राठौर जी उपस्थित थे। भू विस्थापित रोजगार एकता माटी पुत्र केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप ने कहा अध्यक्ष युवराज सिंह जी , वीरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष बनने पर संगठन में और तेजी आएगी और आक्रमक होगा जिसमें सभी लोग का भविष्य का निर्णायक फैसला आएगा । वन टाइम सेटेलमेंट के तहत सभी साथी लोग का रोजगार प्राप्त होगा अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखें छत्तीसगढ़िया कलाकार प्रभु गणेश देवा कश्यप , विद्या विनोद महंत ने सभी लोग का मुंह मीठा करवाया और सभी लोग का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button