Utterpradesh

हमें मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी – देश के लोग स्वदेशी का संकल्प लें। हम उन चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है। हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो भी नया सामान आयेगा वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी देश के लोगों को लेनी होगी।


उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवापुरी के गांव बनौली में आयोजित जनसभा को अपने संबोधन में लोगो को स्वदेशी का संकल्प लेने के लिये प्रेरित करते हुये कही। उन्होंने जनसभा में पीएम मोदी ने नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने भोजपुरी में कहा कि सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले के अवसर मिलल हाै। हम काशी के हर परिवारजन के प्रणाम करत हई। उन्होंने इस दाैरान 52 परियोजनाओं का लोर्कापण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज दुनियां की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है। अस्थिरता का माहौल है। दुनियां के सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत दुनियां की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। अब भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा। किसान , हमारे लघुउद्योग और रोजगार हमारे लिये सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने कहा देश के नागरिक के रूप में हमारे कई दायित्व हैं। इनमें से एक ये है कि हम स्वदेशी का संकल्प लें। अब हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे , कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हमें एक ही तराजू का होना होगा। हम भारतवासियों से ही पूरे सामान खरीदेंगे।

भारत के कौशल और भारतवासियों के पसीने से बनी हुई चीजें ही स्वदेशी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को ही बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो भी नया सामान आयेगा वह स्वदेशी ही होगा। दुकानदार संकल्प लें कि हम सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। दीवाली आयेगी त्योहारों में हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में ही शादी करें , स्वदेशी का भाव भविष्य तय करेगा और यह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि होगी। सभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार काशी आया हूँ। विगत माह 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था , जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी। उनके परिवारों का दर्द , उन बच्चों का दर्द , बेटियों का दर्द , मेरे दिल को बहुत पीड़ा से गुज़रा था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि वह सभी पीड़ित परिवारों को यह पीड़ा सहने की हिम्मत दें। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पीएम मोदी ने कहा – मेरी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वादा किया था , वह भी महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता उनके चरणों में समर्पित करता हूँ। वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुये पीएम मोदी ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उसके लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताया , जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस आतंकियों की हालत देखकर रो रही है। आप मुझे बताईये कि क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है ? क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है ? क्या आतंकियों को मारने के लिये भी इंतजार करना चाहिये ? सच तो यह है कि यह नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने का काम करता है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी निशाना साधते हुये कहा सपा-कांग्रेस के लोग अक्सर कहते थे कि मोदी की योजनायें एक दिन बंद हो जायेंगी। मैं काशी के मालिकों से पूछना चाहता हूं कि भाजपा की कोई भी सरकारी योजना बंद हुई क्या ? मोदी सरकार को लेकर सपा-कांग्रेस लगातार अफवाहें फैलाती रही। आज भी विपक्ष के लोग यही काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज बिना रुकावट के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं। गौरतलब है कि आपरेशन सिन्दूर अभियान के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री ने काशी यात्रा में लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा , खेल , पर्यटन , बुनियादी और विकास की योजनायें शामिल हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी दिये , जिससे उनकी जिंदगी बदल जायेगी। इसके अलावा उनके द्वारा देश के अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई , जिसमें पूरे देश के 09.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई। इसका लाभ काशी के 2.21 लाख किसानों को भी मिला। पीएम मोदी ने काशी से दूसरी बार पीएम किसान सम्मान निधि भेजी है , इससे पहले उन्होंने 18 जून 2024 को 09.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी का आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस बार वाराणसी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन को नहीं जा पाये , ऐसे में सीएम योगी ने बाबा स्वरूप की शिवलिंग को जनसभा स्थल पर ही उन्हें भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबा के इस शिवलिंग को पूरे श्रद्धाभाव से झुककर प्रणाम किया और फिर उसे स्वीकार किया। अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन घंटे तक जनसभा में पीएम मोदी ने एक ओर जहां किसानों , खिलाड़ियों सहित आपरेशन सिन्दूर अभियान के तहत सेना के जवानों की वीरगाथा का जिक्र किया , वहीं दूसरी ओर उन्होंने विपक्ष पर भी सियासी तंज किया।

Related Articles

Back to top button