बैतूल में शातिर नकाबजन गिरफ्तार: चार थानों में हैं मामले दर्ज, दो साथी पहले ही पकड़े गए, 2 आज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Cases Are Registered In Four Police Stations, Two Accomplices Have Already Been Caught, 2 Today

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल के चार थाना क्षेत्रों में 11 से ज्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्यारसपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। पिछले 26 मई गुरुनानक वार्ड बोडखी निवासी बसंत पिता रामा विजयकर नि. गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने थाना पहुंचकर शिकायत की थी कि वह अपने घर मे ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था। रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। बसंत की रिपोर्ट पर थाना आमला मे चोरी की एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई थी। जिसने मुखबिर की सूचना और तकनीकि साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों विजय टेकाम को 21 जून को और मांडू टेकाम को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद कर जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ पिता कुन्दन परते (22) निवासी ग्यारसपुर गांव तहसील बैतूल घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी नकबजन और चुस्त चालाक होने से हमेशा भागने में कामयाब हो जाता था । उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी कि हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि संजू उर्फ संजय अपने ग्यारसपुर आया हुआ है।

उक्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरव परते को​​​​​​ ग्यारसपुर से पकड़ा गया तथा अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से उसके मकान से चोरी करने के बाद बटवारे मे प्राप्त मशरूका एक जोड़ी सोने के कान के झाले, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी चांदी की पायल कुल कीमती लगभग 40 हजार रुपए का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को बाद कार्यवाही के न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है । आरोपी के खिलाफ पूर्व में 11 मामले नकबजनी के 01 मारपीट का तथा 01 प्रकरण अवैध हथियार रखने के संबंध में पुलिस थाना आमला, गंज, कोतवाली और मुलताई में भी पंजीबद्ध है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button