Chhattisgarh

मतदाता जागरूकता अभियान : सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में हुआ विभिन्न प्रतियोगिता

अम्बिकापुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में पाककला प्रतियोगिता, रेस्टोरेंट सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता, सकोरा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी स्वेच्छा सिंह,  अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृता अग्रवाल तथा राजलक्ष्मी कंवर, कोमल नायक, प्रीति  तिवारी, रजनीश कुमार, सत्यनारायण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के दिशा निर्देश और विभागाध्यक्ष रानीरजक के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button