Chhattisgarh

वरिष्ठ अधिवक्ता सी.के. शर्मा नहीं रहे, न्यायिक समुदाय में शोक की लहर

कोरबा, 5 नवम्बर 2025। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और कोरबा के वरिष्ठ अधिवक्ता सी.के. शर्मा का मंगलवार देर शाम ओजोन न्यूरो सेंटर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और लगातार उपचाररत थे।

उनके निधन की खबर फैलते ही अधिवक्ता संघ, न्यायिक समुदाय और शहर के बुद्धिजीवियों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। सभी ने उन्हें एक कुशल अधिवक्ता, मार्गदर्शक और सरल स्वभाव के व्यक्ति के रूप में याद किया।

श्री शर्मा ने अपने लंबे अधिवक्ता जीवन में अनेक जटिल प्रकरणों में पक्षकारों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पोड़ी बहार मुक्तिधाम में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और नागरिक अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button