Chhattisgarh
स्व. श्री अनल प्रकाश शुक्ल छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के प्रकाश स्तंभ थे : CM Bhupesh Baghel

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अनल प्रकाश शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
रायपुर, 24 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अनल प्रकाश शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्व. श्री शुक्ल छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के प्रकाश स्तंभ थे। आने वाली पीढ़ियां उनके कृतित्व और व्यक्ति से प्रेरणा प्राप्त करती रहेंगी। श्री बघेल ने स्व. श्री शुक्ल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Follow Us