सडक़ के लिए स्कूल छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे बच्चे: अमरवाड़ा के केकड़ा-खिरेटी पहुंच मार्ग कीचड़ में हो गया तब्दील, ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रखी मांग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Crab Khireti Access Road Of Amarwada Turned Into Mud, The School Children Along With The Villagers Reached The Collectorate And Demanded

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अमरवाड़ा ब्लाक के ग्राम केकड़ा में रहने वाले स्कूली बच्चे मंगलवार को जनसुनवाई में स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुंच गए जहां उन्होंने अपने पालकों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव की कच्ची सडक़ बनाने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हे जल्द से जल्द सडक़ बनाने का आश्वासन भी दिया। दरअसल विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के ग्राम केकड़ा से खिरेटी मार्ग आजादी के बाद से आज तक नहीं बना है।

जबकि इस सडक़ से रोजाना ग्रामीण और 100 से 150 स्कूली बच्चे आवागमन करते है, ऐसे में सडक़ खराब रहने से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे रास्ते पर कीचड़ जमा हो गया है वहीं जहां तहां पानी भी भरा है ऐसे में खासकर बारिश के दिनों में लोग यहां से चलने में काफी परेशानी के साथ उन्हे आवागमन करना पड़ता है। खासकर ऐसे में स्कूली छात्र छात्राएं काफी परेशान होते है।

स्कूल जाने में हो जाते है लेट

कीचड़ से सने मार्ग को पार करते करते स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि स्कूल जाने के दौरान कुछ छात्र छात्राओं की ड्रैस तक खराब हो जाती है, ऐसे में उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज इन्ही समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ लगभग 100 से 150 बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचे और सडक़ बनाने की मांग रखी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button