सांड़ों की लड़ाई में दो लोगों की मौत: बाजार में बीच सड़क पर लड़े दो सांड़, चपेट में आए युवक और बुजुर्ग

[ad_1]

मुरैना20 मिनट पहले

मुरैना के जौरा कस्बे में सांड़ों का आतंक कहर बरपा रहा है। बीते दिनों यहां दो सांड बीच बाजार में लड़ गए। उनकी लड़ाई से बाजार में जा रहा एक युवक घायल हो गया। इसी तरह दूसरी लड़ाई में एक बुजुर्ग घायल हो गए। बाद में दोनों की अलग-अलग समय पर मौत हो गई।

राहुल बाथम (32) पुत्र सुन्दरलाल बाथम निवासी दयापुरा जौरा मजदूरी करता था। सोमवार की रात साड़े 8 बजे अपने जीजा के यहां कोर्ट के पीछे जा रहा था। उसी दौरान दो सांड आपस में लड़ गए और उसको टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जौरा अस्पताल में लाया गया। कुछ दिनों तक वह घायल अवस्था में रहा तथा 17 अक्टूबर 2022 को उसकी मौत हो गई।

मृतक राहुल बाथम

मृतक राहुल बाथम

90 वर्षीय अंतूलाल बंसल की हुई मौत
90 वर्षीय अंतुलाल बंसल, निवासी पचबीघा रोड, जौरा 28 सितंबर को दोपहर तीन बजे बाजार में जा रहे थे। उसी दौरान सांड़ों ने उन्हें पटक दिया जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। कुछ दिनों तक वे गंभीर हालत में जौरा व मुरैना के अस्पताल में रहे तथा बाद में 11 अक्टूबर 2022 को उनकी मौत हो गई।

सांडों के आतंक से सहम लोग
जौरा कस्बे में सांडो की वजह से हो चुकी दो मौतों के बाद लोगों में भय व्याप्त है। वे घर से बाहर निकलने में डरते हैं। खासकर बच्चे व बुजुर्गों के लिए सबसे अधिक समस्या है। कई लोगों को ये सांड घायल कर चुके हैं तथा कइयों के हाथ पैर फ्रेक्चर कर चुके हैं।

मृतक अंतूलाल बंसल

मृतक अंतूलाल बंसल

नहीं सुनते नगर परिषद के अधिकारी
इस बात को लेकर कस्बे वासी कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से इन सांडो को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कस्बे के लोग कई एकत्रित होकर ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन निगम परिषद द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button