चोरी के शक में बांधकर पीटा; VIDEO: कपड़े फाड़े, सिर पर भारी पोटली रखी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • In Khargone, Villagers Beat The Youth By Tying Him To A Pole, Police Registered A Case Against The Accused

खरगोन2 मिनट पहले

खरगोन में एक युवक को खंभे से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आया है। एक किसान ने उस पर कपास चोरी का आरोप लगाया और अपने 2 बेटों के साथ मिलकर खूब पिटाई की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

खरगोन में चोरी के शक में लोगों ने एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। फिर सिर पर भारी पोटली रख दी। मारपीट के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। मारपीट का VIDEO भी सामने आया है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मामला जिले के ग्राम जामन्या का है। 25 अक्टूबर की रात एक किसान सखाराम ने नूरसिंह पर कपास चोरी का आरोप लगाया। फिर किसान और उसके बेटे नहार सिंह व काशीराम ने नूरसिंह से मारपीट की। उसे खंभे से बांध दिया। इसके बाद भी मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। ऊन थाना क्षेत्र के एसआई चंद्रकांत पाटील ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है। आरोपी के पास से 10 किलो कपास जब्त किया गया है।

एक किसान और उसके 2 बेटों ने एक युवक पर कपास चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उसकी खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

एक किसान और उसके 2 बेटों ने एक युवक पर कपास चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उसकी खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर

ऊन थाना प्रभारी गीता सोलंकी ने बताया है कि घायल नूरसिंह की पत्नी लालीबाई ने सखाराम, उसके 2 बेटों सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर सखाराम ने नूरसिंह के खिलाफ खेत से कपास चोरी करने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मध्यप्रदेश में पहले भी चोरी के शक में मारपीट करने और सजा देने के मामले सामने आते रहे हैं, पढ़िए…

बच्चे पर शक- मोबाइल चुराया, सजा- कुएं में लटकाया​​​​​​​

छतरपुर में मोबाइल चोरी के शक में एक बच्चे को कुएं में लटकाया गया। वह रहम की भीख मांगता रहा, गिड़गिड़ाया पर आरोपी ने एक न सुनी। 20 फीट गहरे कुएं में एक हाथ पकड़कर 5 मिनट तक लटकाए रखा। और तो और जिस लड़के ने घटना का VIDEO बनाया, उससे थाना प्रभारी ने मारपीट की। VIDEO बनाने वाले ने ये आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

चोरी के शक में युवक को कपड़े उतारकर पीटा​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

खरगोन में 8 अगस्त को एक युवक की निर्ममता से पिटाई का मामला सामने आया था। यहां अनाज की बोरियों की चोरी करने के शक में 4 लोगों ने मिलकर युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने पहले युवक के कपड़े उतरवाए और फिर उसे लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपियों ने बेटे को मुस्लिम समझकर पीटा। धर्म जानने के लिए उन्होंने बेटे का अंडरवियर भी उतरवाया। वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button