Entertainment

Brahmastra : आलिया-रणबीर ने दी गुड न्यूज, रिलीज से एक दिन पहले फैंस देख सकेंगे फिल्म, जानिए कैसे

फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। हालांकि रिलीज से पहले फैंस एक दिन पहले फिल्म देख पाएंगे क्योंकि आलिया-रणबीर ने फैंस के लिए एक दिन पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आएगी। वहीं फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं जो बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड डायरेक्टर्स में से एक हैं। बीती रात आलिया, रणबीर, अयान, उनका परिवार और फिल्म की टीम ने साथ में ब्रह्मास्त्र देखी जिसकी फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए हैं। वहीं अब आलिया ने एक वीडियो शेयर कर जरूरी जानकारी दी है।

फैंस देख सकते 1 दिन पहले फिल्म

आलिया ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती हैं, ‘हमारे पास आपके लिए एक स्पेशल न्यूज है। आज हमारी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग है जिसे हम थ्री डी साथ में देख रहे हैं पहली बार।’ 

इसके बाद अयान कहते हैं कि हम काफी खुश हैं साथ में इस फिल्म को देखने के लिए। इसके साथ ही हम सभी ने डिसाइड किया कि फिल्म की रिलीज से पहले हम फैंस के साथ इस फिल्म को देखना चाहते हैं। फिर रणबीर कहते हैं, 8 सितंबर को जो लकी नंबर है। तो मुंबई में फैंस स्पेशल स्क्रीनिंग है तो इसके लिए आप तैयार रहें। 

लंबे समय बाद रिलीज हो रही फिल्म

ब्रह्मास्त्र की बात करें तो जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म काफी सुर्खियों में है। फिल्म को बनने में 5 साल से ज्यादा का समय लग गया है। वहीं कई बार फिल्म की रिलीज भी पोस्टपोन हुई है। बता दें कि इसी फिल्म के दौरान आलिया और रणबीर एक-दूसरे के करीब आए। दोनों को प्यार हुआ फिर शादी हुई और अब दोनों पैरेंट्स बनने वाली हैं और इसके बाद अब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

फिल्म से काफी उम्मीद

बता दें कि इस बार बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास साल नहीं रहा, कुछ फिल्मों को छोड़कर। अब ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का वीएफएक्स का काम बहुत ज्यादा है और यही दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसके साथ ही इस फिल्म को बॉलीवुड की महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 410 करोड़ के लगभग है।

फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं। वहीं शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो है। ब्रह्मास्त्र, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायलम भाषा में भी रिलीज होगी। 
 

Related Articles

Back to top button