सिंगरौली में नीम के पेड़ से निकला तरल पदार्थ: पेड़ का पूजन करने पहुंचे सैंकड़ों लोग, विशेषज्ञ बोले- यह चमत्कार नहीं लैक्टस का रिसाव है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Singrauli
- Hundreds Of People Came To Worship The Tree, Specially Said This Is Not A Miracle, It Is Leakage Of Lactus
सिंगरौली5 घंटे पहले
सिंगरौली जिले के निगाही में शनिवार को नीम के पेड़ से नीम के पेड़ से दूधिया पदार्थ निकलने लगा। सूचना लगते ही श्रद्धालु इसे शीतला माता की कृपा मानकर मौके पर पहुंचने लगे। उन्होंने पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। देखते ही देखते यहां भीड़ जमा हो गई। इस दुधिया पदार्थ को कई लोग बर्तन में भरकर ले जाने लगे। हालांकि यह लैक्टस है। पेड़ों से इसका निकलना सामान्य प्रक्रिया है।
यह तरल पदार्थ पेड़ की टहनी से निकलकर तने के सहारे जमीन पर जमा हो रहा है। रविवार को यहां सैकड़ों लोग पुहंचे। कोई नीम के पेड़ की आराधना में जुट गया तो कोई शीतला मैया मानकर उसकी परिक्रमा करता दिखा। एनसीएल निगाही काॅलोनी में लगे इस नीम के पेड़ के पास बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं पहुंची। स्कूल के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं भी इसे देखने पहुंचे।

पेड़ों से लेटेक्स निकला, खाने पर हो सकता है नुकसान
स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले दिनों यहां पर माता शीतला का जगराता हुआ था। पूरी श्रद्धा के साथ लोगों ने मां शीतला का आह्वान किया था. शायद यही वजह है की मां शीतला प्रसन्न हुई हैं और इस नीम के पेड़ में प्रकट होकर लोगों का कल्याण करने के लिए आई हैं।
सिंगरौली जिले में पदस्थ कृषि उपसंचालक आशीष पाण्डेय ने बताया कि पेड़ों में लेटेक्स नामक पदार्थ नलियों में रहता है। पेड़ में कट लगने पर ये बाहर निकलने लगता है। हम जो लोभान (गुगल) जलाते हैं वो भी पेड़ से निकलने वाला लेटेक्स पदार्थ का ही ठोस रूप है। नीम के पेड़ से निकलने वाला पदार्थ अधिक मात्रा में सेवन करने से मानव स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है।
Source link