सड़क पर चक्कर खाकर गिरा और मौत: भोपाल में प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी सड़क पार करते समय गिरा

[ad_1]

भोपाल26 मिनट पहले

भोपाल के बजरिया इलाके में हिंदुस्तान यूनिलीवर के 47 साल के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया कि कर्मचारी बाइक खड़ी कर सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक गश खाकर गिर गया। स्थानीय लोग उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। लेकिन, रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है।

एएसआई मनोज कटियार ने बताया कि राजेन्द्र नगर कॉलोनी, रेलवे कोच फैक्ट्री के पास रहने वाले महेंद्र पवार (47) हिंदुस्तान यूनिलीवर में सेल्स का काम करते थे। गुरुवार को शाम करीब साढ़े 6:30 बजे वह आफिस से घर लौट रहे थे। विजय नगर रोड सेमरा कला के पास गाड़ी किनारे खड़ी करके सामान लेने सड़क पार करने लगे, तभी अचानक से चक्कर आ गया और गिर गए। आस-पास के लोगों ने उनके चेहरे पर पानी डाला, लेकिन होश नहीं आया। एंबुलेंस से उन्हें लोगों ने अस्पताल भिजवाया। रास्ते में दम तोड़ दिया।

पहचान की वजह से लोगों ने घर जाकर दी सूचना
घटना महेन्द्र के घर के करीब से 1 किलोमीटर पहले हुई, इसलिए लोग उन्हें पहचानते थे। लोगों ने घर पर सूचना देकर एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस से हमीदिया लेकर आते वक्त रास्ते में ही महेंद्र ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। उनके परिजनों ने बताया कि महेंद्र हिंदुस्तान यूनिलीवर सेल्स का काम देखते थे। शहर के सभी मॉल या स्टोर पर जाकर स्टॉक चेक करने का काम करते थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button