पहले रेप किया, अब बना रहा शादी का दबाव: जेल से छूटकर आते ही किशोरी से बोला आरोपी- मुझसे शादी नहीं की, तो उठवा लूंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • As Soon As He Came Out Of Jail, The Accused Said To The Teenager If He Does Not Marry Me, He Will Get Her Picked Up

शिवपुरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की को उसके ही अपहरण और रेप के मामले में आरोपी अब पीड़िता को जबरदस्ती शादी करने के लिए प्रपोज कर रहा है। पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ बैराड़ थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी का अपहरण कर आरोपी ने किया था रेप

6 महीने पहले जब पीड़िता अपने मामा के घर रहती थी। उस समय आरोपी ने उससे दोस्ती कर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने पुलिस थाना मोहना जिला ग्वालियर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

शादी के लिए बना रहा है दबाव

जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद से आरोपी करीब 15 दिन से अलग-अलग नंबरों से फोन लगाकर पीड़िता के ऊपर शादी के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे बोल रहा है कि मुझसे शादी नहीं की और किसी से तुम्हें उठवा लूंगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button