सागर में सीएम राइज स्कूल का हुआ भूमिपूजन: मंत्री भार्गव बोले-शिक्षा के लिए अब नहीं रखना पड़ेंगे जमीन, जेवर गिरवी, कलेक्टर जैसी प्रतिभाएं निकलेंगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Minister Bhargava Said Now For Education, Land Will Not Have To Be Kept, Jewelry Mortgaged, Talents Like Collector Will Emerge
सागर7 घंटे पहले
रहली में सीएम राइज स्कूल भवन का भूमिपूजन करते हुए मंत्री भार्गव।
सागर के रहली में मंगलवार को 38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का भूमिपूजन किया गया। स्कूल भवन का भूमिपूजन प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि डेली, सिंधिया पब्लिक स्कूल से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त सीएम राइज स्कूल बनेंगे। सीएम राइज स्कूल से कलेक्टर जैसी प्रतिभाएं निकलेंगी।
अब गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए लोगों को जमीन, जेवर गिरवी नहीं रखना पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश की में दो प्रकार की शिक्षा दी जाती है, एक अमीर बच्चों के लिए और एक गरीब मध्यमवर्गीय बच्चों के लिए। लेकिन सीएम राइज स्कूल डेली स्कूल व सिंधिया पब्लिक स्कूल जैसी अनेक निजी स्कूलों से अच्छी गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा प्रदान करेगी। अब मध्यम वर्ग व गरीब तबके के व्यक्तियों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जमीन व जेवर गिरवी नहीं रखना पड़ेंगे। इस स्कूल के माध्यम से उच्च शिक्षा मिलेगी।
डेढ साल में मूर्ति रूप लेगा स्कूल
सीएम राइज स्कूल आगामी डेढ़ वर्ष में अपना मूर्त रूप ले लेगा। जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हाई सेकंडरी तक की शिक्षा बच्चों को दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री भार्गव ने अटल टिंकरिंग लैब का जायजा लिया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं नि:शुल्क साइकिल का वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के सहायक संचालक आशुतोष गोस्वामी, राजेंद्र जारोलिया, दीपा दिनेश लहरिया, अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे आदि मौजूद थे।
Source link