Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ से विदा लेते हुए भावुक हुए मोज़ाम्बिक के कलाकार…
रायपुर । अपने देश लौटने की बेला में पराए देश में अपनों की तरह मिले प्यार से मोज़ाम्बिक के कलाकार भावुक हो गए। दरअसल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शिरकत करने के बाद मोज़ाम्बिक के कलाकार छत्तीसगढ़ से विदा ले रहे थे। एयरपोर्ट में मोज़ाम्बिक की कलाकार ज़ियाना और टेलीसा, छत्तीसगढ़ के कोऑर्डिनेटर्स और महिला सुरक्षाकर्मियों से लिपट कर रोईं।
Follow Us