भिंड में खाद को लेकर हंगामा: किसान बिफरे, बोले- 5 बोरियों पर 1 नैनो की बोतल थमा रहे जबरन

[ad_1]
भिंड30 मिनट पहले
भिंड में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसान हर रोज खाद खरीदी के लिए आ रहे है। किसानों को खाद की बोरी न मिलने पर उनमें आक्रोश बना हुआ है। मंगलवार की दोपहर किसान व प्रशासनिक अफसरों में तीखी बहस हुई। ये नजारा है भिंड की पुरानी गल्ला मंडी में देखने को मिला।
यहां किसानों ने तहसीलदार समेत सहकारी विपरण संघ और कृषि विभाग के अफसरों को घेरा। किसानों को आक्रोश इस बात को लेकर थाकि उन्होंने पांच बोरी यूरिया खरीदी की है। परंतु उनके साथ खरीद के दौरान एक नैनो यूरिया की बोतल दी जा रही है। किसानों में इसी बातका आक्रोश था। वे नैनो यूरिया की बोतल न लेकर सीधे तौर पर यूरिया खाद की बोरी के पैसा जमाकरने और बदले में बोरी लेने की बात कह रहे है।
खड़ी फसल में छिड़क जाता है नैनो यूरिया
गल्ला मंडी में खाद खरीदने आए किसानों का कहना था कि अभी सरसों, गेहूं, चना समेत अन्य फसलों की बुवाई की जानी है। इन फसलों के साथ यूरिया और डीएपी खाद को बाेई जाती है। जिससे फसल की पैदावार अच्छी मिलती है। पहले किसानों को जरूरत से कम खाद प्रशासन दे रहा है। यूरिया की पांच बोरी के साथ एक नैनो बोतल दे रहा है जिसकी उपयोगिता नहीं है। नैनो यूरिया लिक्युड में आ रहा है। ऐसी लिक्युड का उपयोग फसल बड़ी होने के बाद छिड़काव में होता है परंतु अभी ये उपयोगी नहीं है जिससे किसानों को सीधे तौर हानि हो रही है।उनके सामने खाद का संकट बरकरारहै।
Source link