Chhattisgarh

समझाइश देना पड़ा महंगा, युवक पर बेल्ट और मुक्कों से हमला, वीडियो वायरल

  • पीड़ित के सिर, आंख के नीचे, कंधे, पीठ और घुटने में आईं चोटें, पुलिस जुटी जाँच में

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद के एक युवक पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वह पामगढ़ स्थित एक दुकान के पास आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाने की कोशिश कर रहा था। घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में भी पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पामगढ़ की एक दुकान पर कीटनाशक दवा लेने गया था, तभी उसने देखा कि दो युवक आपस में बहस कर रहे हैं। उसने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पीड़ित को बेल्ट और मुक्कों से मारा गया, जिससे उसे सिर, आंख के नीचे, कंधे, पीठ और घुटने में चोटें आई हैं।

घटना को मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने देखा और बीच-बचाव भी किया। पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान उसका पर्स भी गिर गया, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पामगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button