ताला तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – रात्रि में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप , टेबलेट , मोबाइल एवं हेडफोन चोरी करने के तीन आरोपियों को थाना अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल निवासी कटघरी का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक दुकान से विगत दिवस 23 जुलाई की रात्रि में दुकान का शटर का ताला को तोड़कर टेबलेट , लैपटॉप रिपेयरिंग के लिये रखे दो नग मोबाइल , हेडफोन कुल जुमला कीमती 26500 रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 337/25 धारा 331(4) , 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना क्षेत्रांतर्गत हो रहे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कश्यप व एसडीओपी प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। विवेचना दौरान पता चला कि आरोपी जयशंकर ओग्रे , आदित्य यादव उर्फ लालू यादव एवं अमित यादव निवासी कटघरी थाना अकलतरा को घटना दिनांक को रात्रि में दुकान के आसपास देखा गया था। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा रात्रि में दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया।
धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा , प्रधान आरक्षक शरफुददीन , आरक्षक गौकरण राय और रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदन रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
जयशंकर ओग्रे उम्र 27 वर्ष , आदित्य यादव उर्फ लालू यादव उम्र 25 वर्ष और अमित यादव उम्र 21 वर्ष तीनों निवासी वार्ड नं. 16 , ग्राम – कटघरी , थाना – अकलतरा , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।




