शराब तस्करी का मामला: नाव में लादकर लाए 30 पेटी अवैध शराब अलसुबह 3.30 बजे बीहड़ से 17 पेटी जब्त

[ad_1]
मुरैना41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीहड़ से अवैध शराब जब्त करती पुलिस ।
राजस्थान से चंबल के रास्ते भागेश्वरी मंदिर के बीहड़ तक लाए अवैध शराब की 30 पेटियोंं में से 17 पेटी शराब को दिमनी पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की अलसुबह 3.30 बजे बीहड़ से जब्त की है। टीआई दिमनी मंगल सिंह पपोला को सूचना मिली कि जनपद सदस्य नीरज शर्मा निवासी चांदपुर व उसके साथी रात में चंबल नदी के रास्ते राजस्थान से नाव से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। कार्रवाई के लिए अलसुबह 3.30 बजे भगेश्वरी मंदिर क्षेत्र के बीहड़ पहुंची दिमनी व अंबाह पुलिस ने कुछ लोगों की आवाज सुनकर उसी दिशा में दबिश दी तो शराब तस्कर वहां से भाग गए और काउंटी क्लब की 17 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस बीहड़ से जब्त कर थाने ले आई। 13 पेटी शराब तस्कर ट्रेक्टर में डालकर ले गए।
पुलिस के अनुसार नीरज शर्मा 10 साल से शराब तस्करी का धंधा कर रहा है। वह राजस्थान से 70 रुपए के हिसाब से काउंटी क्लब का क्वार्टर खरीदकर दिमनी क्षेत्र में 100 रुपए में सप्लाई करता है। दिमनी पुलिस काफी समय से उसके पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर आरोपी जनपद सदस्य समेत एक अन्य पर मामला दर्ज किया है।
Source link