शुजालपुर में दैनिक भास्कर की खबर का असर: नप गए कलेक्टर के बड़बोले स्टेनो, पद से हटाकर मूल विभाग भेजा; अब सफाई दी

[ad_1]
शुजालपुर36 मिनट पहले
धनतेरस पर शजालपुर में जश अस्पताल के सामने सड़क पर लगे खंबे से टकराई कार को सुधारने के लिए पद का रुतबा बताते हुए खुद को कलेक्टर से ज्यादा खतरनाक बताने वाले शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो बीपी लेवे की वायरल वीडियो मामले में कलेक्ट्रेट कार्यालय से छुट्टी कर दी गई है। उन्हें मूल विभाग जिला पंचायत कार्यालय में भेज दिया गया।
कलेक्टर के स्टेनो बीपी लेवे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोरोना काल में नकली इंजेक्शन लगने और उसमें सबकी मिलीभगत होने की बात कही थी। स्टेनो के बड़बोले पन से शासन-प्रशासन की छवि को धूमिल होना पाते हुए शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने लेवे को मूल विभाग में वापस भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं।

शाजापुर को मिले थे अवार्ड

कलेक्टर दिनेश जैन ने की कार्रवाई

आदेश जारी किया
इधर, बीपी लेवे ने भी अपनी सफाई जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने किसी भी तत्कालीन या वर्तमान कलेक्टर पर कोई आरोप नहीं लगाया, वे सबका सम्मान करते हैं। काग्रेस से कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने भी इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
Source link