Chhattisgarh
Mahasamund Crime : महुआ शराब बेचने वाला गिरफ्तार

महासमुंद, 09 मई । पिथौरा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देश पर एवं एसडीओपी प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा के निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा लगातार अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही की जा रही है.
इसी तारतम्य में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश मिश्रा पिता कपिल देव मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 पिथौरा अपने घर के परछी में अवैध शराब बिक्री कर रहा है. जिस पर आरोपी महेश मिश्रा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकन में 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है. आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
Follow Us