Sports

IPL 2023:  श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर कौन बनेगा केकेआर कप्तान, ये तीन खिलाड़ी हैं रेस में

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं।वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत भी खेलते नजर नहीं आए।अब माना जा रहा है कि आईपीएल से भी वह बाहर हो सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल है यह कि आईपीएल 2023 से श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो केकेआर फिर किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी।हम यहां यहां तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो श्रेयस अय्यर के बाद कप्तान बनने के दावेदार हैं।

सुनील नरेन – आईपीएल में 2012 से सुनील नरेन केकेआर टीम का हिस्सा हैं।वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और कोलकाता के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है।

शाकिब अल हसन – बांग्लादेश के घातक खिलाड़ियों में से एक हैं। यह स्टार ऑलराउंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुका है। शाकिब अल हसन अनुभवी भी हैं और इसलिए केकेआर के कप्तान बनने के दावेदार हैं।शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल में भी अब तक जलवा रहा है। वह केकेआर के लिए काफी सीजन खेल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button