शादी समारोह से चोरी: धर्मशाला में सो रहे मेहमानों के बैग लेकर भागे चोर, सीसीटीवी की मदद से धराए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Thieves Ran Away With Bags Of Guests Sleeping In Dharamshala, Caught With The Help Of CCTV

देवास3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शादियों की शुरुआत होते ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को बस स्टैंड स्थित सेन धर्मशाला में एक सेन परिवार का शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद मेहमान साे गए थे इसी दाैरान चाेराें ने फायदा उठाते हुए लाेगाें के बेग चुरा लिए। मेहमानाें की नींद खुलने पर चाेर माैके से भाग गए थे। सामाजिक कार्यकर्ता अनिलसिंह ठाकुर ने बताया विश्वकर्मा नगर बीमा रोड के नंदकिशोर के बेटे के कार्यक्रम में शामिल होने आए शुभम सेन निवासी सीहोर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा था, किंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

जबकि सीसीटीवी केमरे में देखकर चोर की पहचान कर पुलिस के हवाले कर दिया था। सुनीलसिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, डॉ. धीरज वर्मा, लक्ष्मणसिंह ठाकुर, जयसिंह, रवि ठाकुर आदि ने एसपी से मांग की पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करवाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button