देवी विसर्जन के दौरान चली लाठी!: पांढुर्णा में चुनावी रंजिश के चलते दुर्गा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में हुई मारपीट, 6 लोग घायल, देखें VIDEO

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Due To Electoral Rivalry In Pandhurna, During Durga Immersion, There Was A Fight Between Two Parties, 6 People Were Injured.

छिंदवाड़ा3 घंटे पहले

पांढुर्णा में देवी विसर्जन के दौरान आज दो पक्षों में जमकर लाठियां चली दरअसल चुनावी रंजिश के चलते 2 पंडालों के लोग आपस में लड़ बैठे । जहां 6 लोग विवाद के बाद बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में कुछ लोगों में वोट डालने को लेकर आपसी रंजिश हो गई थी जिसके चलते हार जीत के बाद इनमें आप से खुन्नस चल रही थी। इसी बीच दुर्गा पंडाल में आज मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने गए दोनों पड़ गए थे और विवाद हो गया।

दो लोगों की हालत गंभीर

विवाद के बाद 6 लोग जहां बुरी तरह से घायल हो गए इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि दोनों ही पक्ष थाने तो गए थे, लेकिन देर शाम तक दोनों की f.i.r. दर्ज नहीं हुई थी तथा आपसी राजीनामा की बात चल रही थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button