शातिर युवक ने दिया चकमा, VIDEO: नर्मदापुरम में पेट्रोल पंप पर रुपए खुल्ले कराने गड्‌डी से निकाले 8 हजार रु. कैमरे में कैद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • In Narmadapuram, 8 Thousand Rupees Were Withdrawn From The Pot To Open The Money At The Petrol Pump. Caught On Camera

नर्मदापुरम26 मिनट पहले

पेट्रोल पंप पर शातिर युवक लाल घेरे में कैद हो गया।

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में पेट्रोल पंप पर खुल्ले रुपए कराने के बदले एक युवक 8 हजार रुपए लेकर भाग गया। युवक काफी शातिर और चालाक है, जो पेट्रोल पंप कर्मचारी को चकमा देकर रुपए लेकर भागा गया। आरोपी युवक की यह कलाकारी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी हरि धनराज भारती की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। सिवनी मालवा पुलिस अब उस युवक और उसके साथ आए दूसरे युवक की फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है। संभवत पुलिस जल्द आरोपी को ढूँढ निकालेंगी।

पुलिस के मुताबिक फरियादी हरिधनराज नर्मदापुरम-हरदा रोड पर आईटीआई के पास स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के कर्मचारी है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे लाल रंग की बाइक से दो युवक आएं। 100 रुपए का पेट्रोल डलवाया। बाइक पर पीछे बैठा युवक। जो रुपए खुल्ले कराने पंप के चैंबर पर गया। वहां हरि धनराज से 4 हजार रुपए के खुल्ले मांगे। हरि धनराज व्यस्त होने से उसने उन्हें बाताें में उलझाया। उनसे कहा कि आप ही रुपए की गड्‌डी मुझे दे दो। मैं निकाल लेता हूं। फिर उसने रुपए गिनने लगा। कुछ सेकंड बाद उसने गड्‌डी यह कहकर वापस लौटा दी कि नोट अच्छे नहीं है। जिसके बाद वह चला गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने नोट की गिनती की तो 8 हजार रुपए कम थे। उन्होंने तत्काल पंप के स्टॉफ को बताया। सूचना पर एसडीओपी, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव,एसआई महेश जाट भी माैके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें चकमा देकर भागने वाला युवक दिखा। जो सफेद शर्ट और टोपी लगाएं हुए है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया फुटेज के आधार पर युवक, उसके साथी और बाइक की तलाश जारी है। जल्द उसे पकड़ लेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button