Chhattisgarh

महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ ने आयोजित किया 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर

कोरबा, 15 जून । महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ ने 1 जून 2025 से 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें त्रिदोष (वात-पित्त-कफ) से प्रकृति एवं आहार का निर्धारण कर सुस्वास्थ्य की प्राप्ति पर वर्चुअल ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया त्रिदोष के अनुसार प्रकृति और आहार का महत्व
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार उत्तराखंड के आजीवन सदस्य और प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने इस कार्यक्रम में त्रिदोष (वात-पित्त-कफ) के अनुसार व्यक्ति की प्रकृति और आहार का निर्धारण कर सुस्वास्थ्य पाने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आहार से बड़ी कोई औषधि धरती पर नहीं है और भोजन में असंतुलन एवं श्रम का अभाव रोगोत्पत्ति का मूल कारण है।

आयुर्वेद के अनुसार आहार और व्यवहार
डॉ. नागेंद्र शर्मा ने आयुर्वेद के महर्षि आचार्य चरक के अनुसार भोजन करने के दस नियम और आयुर्वेद के महर्षि आचार्य सुश्रुत के अनुसार प्रकृति अनुसार, कालानुसार एवं रोगानुसार किसे किस परिस्थिति में कैसा और किस तरह का भोजन करना चाहिए, से संबंधित 12 नियमों को भी विस्तार से बताया।

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए भाई-बहन
इस 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में राज्य कार्यकारिणी और बिलासपुर प्रभारी हेमलता साहू के नेतृत्व में कोरबा, बिलासपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, सारंगढ़, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा से 75 भाई-बहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए विशेषज्ञ
इस प्रशिक्षण शिविर में जिला दुर्ग प्रभारी ममता साहू, बबीता नागपुरे, जिला कोरबा से एस. लक्ष्मी मूर्ति, इंद्राणी पांडे, आभा देवांगन, बिंद्रा चौहान, जिला बिलासपुर से संतोषी यादव, रश्मि श्रीवास्तव, आशा सोनी, जिला बेमेतरा से नीलिमा साहू, रीना साहू, जिला सारंगढ़ से पद्मावती साहू, जहित पटेल, जिला महासमुंद से ममता प्रधान, सुमति साहू, जिला बलौदा बाजार से मीना साहू, खुमेश्वरी वर्मा, और हेमलता साहू के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भाई और बहन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button