शहडोल कमिश्नर की कार्रवाई: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी, वसूली भी होगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Two Annual Increments Of The Then Executive Engineer Of Rural Engineering Service Stopped, Recovery Will Also Be Done
शहडोल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री जीपी कोरी से 1 लाख 7 हजार 335 रुपए की वसूली की जाएगी। यह आदेश कमिश्नर राजीव शर्मा ने दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालन यंत्री की दो वार्षिक वेतन वृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोके का आदेश दिया है।
शिकायतकर्ता बुद्वसेन राठौर प्रदेश महामंत्री किसान सभा अनूपपुर ने जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत ग्राम खोलाइया से ग्राम डालाडीह मार्ग निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जिस पर कमिश्नर ने शिकायत की जांच अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग शहडोल से कराई।
अधीक्षण यंत्री ने प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में लेख किया कि ग्राम खोलाइया से डालाडीह तक के मार्ग निर्माण में जल संसाधन विभाग अनूपपुर ने पूर्व से बढनार नाला डायवर्सन से खोदी गई मिट्टी इस मार्ग में डाली गई थी। इस प्रकार उक्त कार्य में 2233 घन मीटर का अधिक भुगतान कर 1 लाख 7 हजार 335 रुपए की क्षति पहुंचाई है। इस पर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में निर्माण कार्य के इंजीनियर एसएन शर्मा पर भी कार्रवाई की गई है।
Source link