International
शमीमा बेगम दोबारा से ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करने का केस हारी

ब्रिटेन,23 फरवरी । शमीमा बेगम दोबारा से ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करने का केस हार गई है। ब्रिटेन छोड़कर 2015 में ISIS आतंकी से शादी करने के लिए सीरिया गई थी। इसके बाद ब्रिटेन ने नागरिकता ख़त्म कर दी थी। सीरिया में शमीमा के दो बच्चे हुए, ISIS के पतन के बाद वे रिफ्यूजी कैंप में रहने लगी थी। शमीना ने कई बार ब्रिटेन से माफी मांग नागरिकता बहाली की मांग की, जिसे हर बार खारिज किया गया। शमीना बेगम को जिहादी दुल्हन के नाम से भी जाना जाता है।
Follow Us