बालाघाट में हुई मूसलाधार बारिश: दोपहर में छाए बादल, औसत बारिश के करीब पहुंचा अकड़ा

[ad_1]
बालाघाटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट में रविवार को एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही झूमकर बारिश हुई। दोपहर के दौरान काले बादल छाये और करीब आधा घंटे तक हल्की बारिश हुई। 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बारिश थमी रही लेकिन शाम ढलते ही 7बजे से करीब एक घंटे तक झूमकर बदरा बरसे। हालाकि पिछले चार-पांच दिनों से बारिश का दौर थम गया था और धूप खिलने लगी थी, लेकिन शनिवार की शाम से आए बदलाव के बाद रविवार को मूसलाधार बारिश हुई।
जिले में अब तक 1123 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड
1 जून 2022 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 28 अगस्त तक जिले में 1123 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 665 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1614 मिमी. वर्षा बिरसा तहसील में एवं सबसे कम 630 मिमी. वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी. है।
ये है तहसीलवार स्थिति
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 14 मिमी., वारासिवनी में 23 मिमी., बैहर में 5 मिमी., लांजी में 1 मिमी., कटंगी में 27 मिमी., किरनापुर में 00 मिमी., खैरलांजी में 6 मिमी., लालबर्रा में 00 मिमी., बिरसा में 41 मिमी., परसवाड़ा में 00 मिमी. एवं तिरोड़ी तहसील में 57 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई
Source link