वेटरनरी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज: केसरी रंग का साफा-क्रीम कलर के परिधान में महामहिम से वेटरनरियन्स लेंगे उपाधि

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

वेटरनरी यूनिवर्सिटी नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस के 6 वां दीक्षांत समारोह में केशरी रंग के साफे और क्रीम कलर के पारम्परिक परिधान में नए पशु चिकित्सक महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति मंगूभाई पटेल के हाथों से उपाधि प्राप्त करेंगे। समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विवि प्रशासन की सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल से लेकर वेटरनरी कॉलेज कैम्पस को सजाने और संवारने के लिए विवि के द्वारा दिन रात भरसक प्रयास किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुरुषों छात्र के लिए क्रीम रंग के एवं कुर्ता पैजामा व केशरी रंग का साफा व महिलाओं छात्राओं क्रीम रंग की साड़ी का ड्रेस कोड समारोह के लिए रखा गया है।

9 सौ से ज्यादा छात्रों को मिलना है डिग्री

3 साल बाद होने जा रहे 6 वें दीक्षांत समारोह में 9 सौ से ज्यादा छात्रों को डिग्री प्रदान की जाना है। अधारताल स्थित विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जिसमें मंच से 16 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि स्वर्ण पदक व उपाधि प्रदान करेंगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीक्षांत समारोह में इस बार मानद उपाधि के लिए डॉ आदित्य मिश्रा का नाम तय किया गया है। आज होने वाले दीक्षांत समारोह में नानाजी देशमुख की 9 फीट ऊंची मूर्ति का भी अनावरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button