विषयों में हुए बदलाव से छात्रों को हो रही परेशानी…

नोएडा, 08 फरवरी I यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र-छात्राओं को विषयों में बदलाव होने से दिक्कत आ रही है. बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है. कई स्कूलों में बच्चों के विषय प्रबंधन की लापरवाही के चलते गलत भरकर आ गए हैं. ऐसे में बोर्ड के छात्र-छात्राओं के सामने समस्या आ गई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वित्त विहीन और एडेड स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 30 फीसदी बच्चों के फार्म में विषयों में काफी त्रुटी आई है.
नोएडा के एक इंटर कॉलेज की छात्र के पास सामान्य हिंदी है.

अब उसे साहित्य हिंदी मिल गया है. वह पिछले तीन सप्ताह से परिजनों के साथ विभाग और स्कूलों के चक्कर लगा रही है. माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब 30 फीसदी से अधिक बच्चे रोजाना डीआईओएस कार्यालय में गलत विषय पत्र में आने की शिकायत लेकर पहुंच रहे है. डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से विषयों में बदलाव और गहनता से जांच के लिए दो बार समय दिया गया था. प्रबंधन और बच्चों की लापरवाही के चलते दिक्कत सामने आ रही है. बोर्ड ने इसको लेकर किसी भी तरह के बदलाव कार्यालय स्तर से न करने के आदेश दिए हैं I

Related Articles

Back to top button