स्कूटी से गिरकर युवक की मौत!: महुआ टोला में नाले के पास गाड़ी स्लिप होने से हुआ हादसा, दोस्त के यहां से लौट रहा था युवक

[ad_1]

छिंदवाड़ा41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुलाबरा की गली नंबर 4 में रहने वाला एक युवक देर रात सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठा। दरअसल युवक महुआ टोला उसे अपने घर की तरफ लौट रहा था तभी उसकी गाड़ी स्लिप हो गई और वह इस कदर गिरा कि सर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। देहात थाना प्रभारी मयंक उईके के मुताबिक घटना देर रात तकरीबन 1:00 बजे की बताई जा रही है ।

गुलाबरा गली नंबर 4 में वाला भालेश पिता राम लखन त्रिपाठी (20) अपने दोस्त के घर महुआ टोला गया हुआ था देर रात जब है, घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो भालेश इसकी जगह पुलिस ने फोन उठाकर परिजनों को इस आशय की जानकारी दी जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में डूब गया।

डायल हंड्रेड से पहुंचाया गया अस्पताल

पुलिस के मुताबिक डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि एक युवक महुआ टोला नाले के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके सर और हाथ में गंभीर चोट आने से काफी ब्लड बह गया था तत्काल उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सर में थी गंभीर चोट इसलिए हो गई मौत

मामले में विवेचना कर रहे SI जीत सिंह बघेल ने बताया कि स्कूटी स्लिप होने के कारण युवक इस कदर गिरा कि वह नाले में बनी पुलिया की दीवार से टकरा गया जिससे उसके सर हाथ और पैर में गंभीर चोट आई जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button