2 गांयों में लंपी वायरस की पुष्टि: 18 बीमार गौवंशों के सैंपल लिए, वायरस के प्रकोप को दूर करने ग्रामीण ले रहे टोटकों का सहारा

[ad_1]
मंदसौर31 मिनट पहले
मंदसौर जिले में 2 गोवंशों में लंबी वायरस की पुष्टि हुई है। जिला पशु चिकित्सक मनीष इंगोले ने बताया कि जिले में ग्राम सिंदपन और धमनार की एक गाय में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 18 गोवंशों में इस वायरस के लक्षण मिले है। हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है। लेकिन, जिले के कई गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण सामने आ रहे है।
ग्रामीण इलाकों में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए हवन और अन्य टोटकों का सहारा ले रहे है। पिछले एक माह में कई गांवों में लंपी वायरस के लक्षण गौवंशो में मिले है। लेकिन पशुपालन विभाग अब तक जिले में लंपी वायरस के प्रभाव को नकारता रहा है।
पिछले दिनों सीतामऊ के कल्याणपुरा गौशाला में करीब 30 गांयों में इस वायरस के लक्षण मिले थे। इसके बाद ढाबला गुर्जर गांव में करीब 200 गोवंशों के बीमार होने पर ग्रामीणों ने परम्परागत तंत्र का सहारा लिया था। हालांकि जिला पशुपालन अधिकारी का कहना है कि जिले में पशुओं पर वायरस का ज्यादा प्रभाव नहीं है। ग्रामीण इलाकों में पहले ही वायरस को लेकर जागरूक किया है। इसके साथ ही जिन गौवंशों में ऐसे लक्षण मिले थे। उनका उपचार किया गया था। बहरहाल विभाग ने 2 गांयों में लंपी वायरस की पुष्टि की है। वहीं 18 गौवंशों में वायरस होने के लक्षणों को स्वीकार किया है।
Source link