शहर में जगह-जगह खुले पड़े चेंबर: मंडी बाजार क्षेत्र में चेंबर में फंसा युवक का पैर, कटर मशीन से चेंबर काटकर सुरक्षित निकाला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • The Foot Of The Young Man Trapped In The Chamber In Mandi Bazar Area, The Young Man Was Rescued By Cutting The Chamber With A Cutter Machine.

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

बुरहानपुर में जगह-जगह खुले पड़े चेंबर आमजन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं कई बार लोग इसके कारण हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। शनिवार सुबह मंडी क्षेत्र में एक युवक का पैर टूटे हुए चेंबर में फंस गया।

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कटर मशीन से चेंबर को काटकर युवक को बाहर निकाला गया। इस दौरान युवक दर्द के कारण तड़पता रहा। लोगों ने कहा नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में कई जगह चेंबर खुले पड़े हैं।

कुछ स्थानों पर इनके बीच की पट्टियां टूटी हुई है जिसमें कभी आमजन तो कभी पशुओं के पैर भी फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार सुबह भी हुआ जिसमें युवक का पैर फंसने के बाद यहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

युवक कभी दर्द से तड़प रहा था तो कभी मदद की बात कह रहा था तभी कुछ लोगों ने कटर मशीन से लोहे के चेंबर से बनी जाली को काटकर युवक को बाहर निकाला। हालांकि इसमें भी करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

क्षेत्र वासियों ने मांग की कि जहां चेंबर खुले पड़े हैं नगर निगम को उसे व्यवस्थित करना चाहिए। आगामी दिनों में नवरात्रि पर्व सहित अन्य त्यौहार आने वाले हैं, लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जहां चेंबर खुले होने से हादसे की आशंका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button