जांजगीर के वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद श्रीमती उर्मिला निर्मलकर ने की पुरानी सिंचाई कॉलोनी में स्थित मां दुर्गा मंदिर के सेवानिर्वित पुजारी की कलेक्टर से शिकायत

जांजगीर, 06 मार्च । जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 19 स्थित पुरानी सिंचाई कॉलोनी में सिंचाई विभाग के बड़े अधिकारी लगभग किसी न किसी विषय को लेकर आए दिन चर्चा में रहते है पुरानी सिंचाई कॉलोनी वार्ड नं 19 में स्थित श्रीसिंह वाहिनी मां दुर्गा मंदिर लगभग 40 वर्षो से बना हुई है,और इसके पुजारी बसंत शर्मा भी जब से मंदिर स्थापित हुआ है तब से लेकर मंदिर में पुजा करते हैं पर अब उनके विभाग सेवानिर्वित होने पर भी विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा इनसे पुजा कराया जा रहा है,विभाग में अन्य ब्राह्मण कर्मचारी पदस्थ है लेकिन उनसे पुजा नही किया जा रहा है,जिसकी शिकायत वार्ड के पार्षद उर्मिला निर्मलकर द्वारा कलेक्टर से शिकायत किया गया है।

वार्ड पार्षद द्वारा शिकायत कर बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी बसंत शर्मा द्वारा सेवानिर्वित होने पर भी पुजा कराया जा रहा है, और उनके द्वारा ना ही मंदिर की साफ सफाई, देख रेख और ना ही मंदिर खुला रखा जाता है वो अपने परिवार के सदस्य या अपने निजी के बोलने पर ही मंदिर को खोला जाता है,सिर्फ सुबह शाम मंदिर के आरती के समय मंदिर को खोलकर पुजा कर बंद करके अपने निजी कार्य में चले जाते है जिससे महिलाओं को भजन कीर्तन करने में परेशानियों का सामना करना पढ़ता है, विभाग के अधिकारियों द्वारा भी मंदिर को और पुजारी पर कोई ध्यान नही रखा जाता मंदिर के हिसाब किताब भी बसंत शर्मा द्वारा ही रखा जाता मंदिर प्रांगण या मंदिर की देख रेख़ करने के लिए समिति बनाया गया है, जिससे पुजारी द्वारा अपनी मनमानी किया जाता है।