विद्युत कर्मचारी पेंशन को मोहताज: नरसिंहपुर में सेवानिवृत्त कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, पेंशन का भुगतान और अन्य समस्याओं के निराकरण की रखी मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narsinghpur
- Retired Personnel Submitted Memorandum In Narsinghpur, Demanded Payment Of Pension And Redressal Of Other Problems
नरसिंहपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मप्र. राज्य विद्युत मंडल व उसके अधीनस्थ विभिन्न कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मियों ने मुख्यमंत्री व प्रबंध संचालक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कंपनी के सभी कर्मियों को मिलने वाली मासिक पेंशन सितंबर माह का अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
वहीं विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन नरसिंहपुर वृत्त व विद्युत फेडरेशन ने अन्य मांगों का भी ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया की पेंशनरों को भुगतान नियमित रूप से माह के पहले दिन बैंक के माध्यम से किया जाता रहा है, लेकिन सितम्बर 2022 की पेंशन राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।
केन्द्र सरकार की घोषणा अनुसार कंपनी से जब भी बढ़ी हुई महंगाई के भुगतान संबंधी चर्चा की गई, तो उनके ओर से यह कहा जाता है कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए जाऐंगें। तब इनका भुगतान विद्युत कंपनियों के पेंशनरों को भी किया जाएगा।
मप्र. शासन की ओर से 21 सितंबर 2022 को सातवें वेतनमान में 6 प्रतिशत बढ़ी हुई मंहगाई राहत के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन विद्युत कंपनियों की ओर से आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए है। माह अक्टूबर 2022 में बड़े त्योहार जैसे दशहरा व दीपावली निकल चुके हैं। लेकिन विद्युत कंपनियों की ओर से भुगतान नहीं किया गया है।
Source link